💥ग्राम देलारी में आधा दर्जन से अधिक ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संपन्न होगा शिविर।
💥दो दर्जन से अधिक बीमारियों का होगा उपचार।
तहतक न्यूज/गेरवानी। रायगढ़ इस्पात एन्ड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य संचालन में जेसीआई द्वारा 21 जुलाई को शासकीय प्रायमरी स्कूल देलारी में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
इस चिकित्सा शिविर में घुटना कूल्हे का दर्द, अकड़न, पीठ और गर्दन में दर्द, रोटेटर कफ टूटना, क्रिकेट कोहनी, टूटी हुई डिस्क, वात रोग, फ्रेक्चर और टूटी हड्डिया फंसे स्नायु बंधन और मांसपेशियाँ, मांसपेशियों में मोच और खिंचाव, हड्डी के ट्यूमर, आस्टीयोंपोरोसिस, स्कोलियोंसिस, कटिस्नायुशूल, कार्पल टनल, गोखरु, हाथ या पैर में कमजोरी या सुन्नता, मुहाँसा, एकजिमा, बालों का झड़ना, नाख़ून कवक, सोरायसिस, त्वचा कैंसर, रोसेसिया, स्त्री रोग, दंत रोग और त्वचा रोग से संबंधित सभी बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार किया जायेगा। इस विशाल शिविर में शहर के जाने-माने डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ.आँचल अग्रवाल. डॉ.अहर्नीश अग्रवाल, डॉ. शलभ अग्रवाल. डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉ. स्नेहा चेतवानी और डॉ. राकेश पटेल अपनी सेवाएं देंगे। क्षेत्र वासी उपचार के लिए इस शिविर में पंजीयन हेतु मोबाईल नं. 9691443387,9826147600 पर अमित यादव से सम्पर्क कर सकते हैं।
बारिश का मौसम आते ही बीमारियों का भी मौसम शुरू हो जाता है। खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में इनका प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे समय में रायगढ़ इस्पात द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निःसंदेह सराहनीय कदम है। रायगढ़ इस्पात एन्ड पॉवर लि. समय समय पर इस तरह के आयोजन जनहित में करवाते रहती है जिसका खासा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलता है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में और भी कई उद्योग स्थापित हैं और उन्हें भी सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए इस तरह के जनहित के कार्यों का आयोजन सतत रूप से कराया जाना चाहिए।