तहतक न्यूज/रायगढ़। ग्लोबल वार्मिंग, घटते जंगल, बढ़ते उद्योग और बढ़ती जनसंख्या से पर्यावरण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वातावरण में तापमान भी तेजी से बढ़ता जा रहा है जोकि निकट भविष्य के लिए एक बड़े खतरे का संकेत है। यदि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने लिए कोई कारगर उपाय न किये जायें तो परिणाम भयावह हो सकता है। धरती पर हरियाली ही एक ऐसी चीज है जो प्रकृति को बचाये रखती है और हरियाली के लिए पेड़-पौधों का होना बहुत जरुरी है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज 12 जुलाई को वार्ड नंबर 28 प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पंजरी प्लांट चक्रधर नगर परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
एक पौधा मां के नाम तथा चार पौधा बेटी का नाम का प्रोग्राम के तहत फलदार वृक्ष, छायादार वृक्ष और विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। फलदार वृक्ष में पपीता, अमरूद, आम, जामुन, संतरा और नींबू का रोपण किया गया। छायादार वृक्ष में पीपल और नीम का पौधा लगाया गया तथा वृक्षारोपण के बाद शपथ ग्रहण किया गया।
आज की मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर श्रीमती जानकी काटजू एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी सहित श्रीमती रोहिणी पंडा और रायगढ़ महिला बाल विकास अधिकारी अतुल दांडेकर तथा परियोजना अधिकारी नितिन रंजन बेहरा पार्षद राकेश तालुकदार श्रीमती मंजू तालुकदार सुपरवाइजर श्रीमती नेहा अग्रवाल कुमारी निर्मला देवांगन आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता गोमती डनसेना, सोम सिंह, बसंती गुप्ता, लक्ष्मी, चंपा सिद्धार्थ गामिनी, लीलावती, प्रियंका देवांगन, चंद्रकला देवांगन, पार्वती चौहान और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। प्राइमरी स्कूल तथा मिडिल स्कूल की शिक्षिकाएं श्रीमती जमुना जायसवाल, श्यामला भगत तथा महिला समूह की अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य गण उपस्थित रहे एवं पंजीरी प्लांट मोहल्ला के स्कूली बच्चे तथा मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।