💥आत्महत्या के जुनून ने बना दिया कातिल।
💥डेढ़ साल का मासूम कहीं अनाथ न हो जाय इसलिए कर दी हत्या।
तहतक न्यूज/बरौना कुंडा। ” माँ ” एक ऐसा शब्द है, एक ऐसा नाता है जिस पर शक करने की हिम्मत इंसान सपने में भी नहीं सोचता, परन्तु कलयुग के इस वर्तमान समय में कुछ भी असंभव नहीं रहा। किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि एक माँ अपनी ममता के आड़ में अपने ही संतान का गला घोंट देगी जिसने इस मायावी संसार को ठीक से देखा तक नहीं। जी हाँ! ऐसी ही हृदय को झकझोर कर रख देने वाली एक दुःखद घटना की तस्वीर सामने आ रही है रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौना कुंडा के जूनाडीह से।
घटना के बारे में ग्राम सरपंच समेश्वर साय राठिया के बताये अनुसार लक्ष्मी धोबी पति मधु कुमार धोबी उम्र 21 वर्ष ने बीते 4 जून की रात लगभग साढ़े तीन बजे अपने ही पुत्र डेढ़ वर्षीय आयुष धोबी का गला दबा कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और तत्काल घटना स्थल पहुँच आरोपिया लक्ष्मी धोबी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि कल रात अपने बच्चे के साथ घर के अंदर सोयी थी और उसका पति आंगन में सो रहा था। वह किसी कारणवश कई दिनों से आत्महत्या करने का विचार कर रही थी किन्तु आत्महत्या के बाद उसका बेटा अनाथ हो जायेगा ये सोच कर अपने ही हाथों से बेटे का गला दबा कर हत्या कर दी।
अब सवाल उठता है कि आज इक्कीसवीं सदी के सभ्य समाज में आत्महत्या और हत्या की प्रवृति क्यों बढ़ती जा रही है? आये दिन इस तरह की खबरें देखने-सुनने को मिल रही हैं जोकि मानव समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। इस हृदय विदारक घटना के पीछे का रहस्य क्या है? यह तो पुलिस विवेचना के बाद ही पता चल पायेगा। बहरहाल घरघोड़ा पुलिस ने आरोपिया लक्ष्मी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।