रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं और प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होकर उनके पक्ष में प्रचार करते हुए मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के नामांकन रैली में शामिल होने रायगढ़ पहुंचे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व रामलीला मैदान में एक आमसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री सहित रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, राधेश्याम राठिया, विजय अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला व भाजपा के कई बड़े नेता मंच पर उपस्थित थे। आमसभा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्रीमति मिश्रा आदिवासी कैसे हो गयीं यह आश्चर्य का विषय है। कांग्रेस पार्टी द्वारा किसी आदिवासी के बजाय किसी मिश्रा को टिकट देना आदिवासी समाज का अपमान है। रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. मेनकादेवी सिंह के पति डॉ. परिवेश मिश्रा हैं मिश्रा यानि ब्राह्मण जोकि सामान्य श्रेणी में आते हैं। भाजपा के इस बड़े हमले के बाद एक और तस्वीर सामने आ रही है जिसमें आमसभा के दौरान कांग्रेस छोड़कर कई कार्यकर्त्ता और नेता बीजेपी का दामन थाम लिए। सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी का गमछा पहना कर स्वागत किया। हेलीपेड पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे सीएम साय ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र जनता की मर्जी से तैयार हुआ है। जनता की मर्जी ही मोदी की मर्जी है। जनता का भरोसा कांग्रेस से अब पूरी तरह से उठ चुका है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह हमारे बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है। अब तो कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता बिखरने लगे हैं जिससे पार्टी में भगदड़ मची हुई है।
आज का दिन भाजपा के लिए जितना खास रहा उतना कांग्रेस के लिए नकारात्मक साबित हुआ। आज के इन घटनाक्रमों के तहतक की वास्तविकता की बात करें तो भाजपा का पल्ला जहाँ भारी नजर आ रहा है तो वहीं कांग्रेस बेकफूट पर जाती दिख रही है। मोदी की बढ़ती लोकप्रियता और वर्चस्व के आगे आरोपों में घिरती कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी कहीं टिकती नजर नहीं आ रहीं। अब यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा कि जागरूक जनता किसे सत्ता की कुर्सी सौंपेगी?
भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता की आँधी में,कांग्रेस की डगमगाती नैया…?
Leave a comment
Leave a comment