तहतक न्यूज/रायगढ़। सनातन समाज में प्रचलित संस्कारों में एक महत्वपूर्ण संस्कार, विवाह संस्कार होता है जिसमें वर और कन्या जन्म-जन्मान्तर एक दूजे के होकर आजीवन साथ निभाते हुए अपने कुल और वंश को आगे बढ़ाते हैं। आज वर्तमान समय में विवाह एक खर्चीला समारोह बन कर रह गया है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी धूम-धाम से शादी करने की चाहत रखता है लेकिन, महँगाई के इस जमाने में मन मसोस कर रह जाता है और उसका विवाह का समय निकलता जाता है।
ऐसे में जन-कल्याणकारी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होती। आज 16 जुलाई को यह पुनीत कार्य कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन में 45 जोड़ों का विवाह बोईर दादर स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में पारम्परिक रीति से विधिवत संपन्न कराया गया। इस विवाह कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण तथा पुसौर विकासखंड के जोड़े शामिल हुए। आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल व श्रीमती शोभा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े के बैंक खाते में 35,000 की राशि अंतरित की गयी तथा उपहार स्वरुप बैग, श्रृंगार सामाग्री, कपड़े इत्यादि वर-वधु को दिया गया साथ ही साथ विवाह प्रमाणपत्र भी दिया गया।
वैवाहिक कार्यक्रम में एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रायगढ़, परियोजना अधिकारी पुसौर, पार्षद श्रीमती सपना सिदार, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिका सहित विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों के परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।