
तहतक न्यूज/कोंडागांव।
पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग के नारायणपुर जिला और कोंडागांव जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय नसीम कुरैशी व विश्व प्रकाश शर्मा, प्रदेश अनुशासन प्रकोष्ठ प्रमुख प्रदीप राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा एवं प्रदेश प्रभारी प्रभारी प्रकाश कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी के नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ का आकार अल्प समय में ही द्रुतगति से बढ़ता जा रहा है और इस संगठन में पत्रकार बड़ी संख्या में जुड़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि यह संगठन अब प्रदेश के साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना विस्तार करने जा रहा है।

विगत दिनों नारायणपुर व कोंडागांव जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें 12 अप्रैल को नारायणपुर जिले के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विक्रम हालदार, जिला उपाध्यक्ष संतोष नाग, जिला महासचिव अखिल मंडल, जिला कोषाध्यक्ष योगेश नेताम,जिला सचिव राकेश पोर्ते , जिला मीडिया प्रभारी महावीर करंगा व लोकेश नेताम को दायित्व सौंपा गया। इसी तरह 13 अप्रैल को कोंडागांव जिला से जिला अध्यक्ष विजय साहू, जिला महासचिव मिलन राय, जिला उपाध्यक्ष कनेश्वर पाण्डेय, जिला कोषाध्यक्ष भुवन लाल मार्कण्डेय, तथा जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश नाग, हरीश देवांगन और श्याम सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई।

संगठन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि पत्रकारों के हित के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। कोई भी 12 वीं पास इच्छुक छात्र-छात्राएं पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार संबंधित शिक्षा/पढ़ाई ग्रहण करना चाहते हैं तो उनको पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की ओर से डिप्लोमा हेतु सहयोग राशि प्रदाय की जायेगी इसके लिए पत्रकार महासंघ की सदस्यता और संगठन की सक्रियता अनिवार्य होगी। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने जहाँ पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की सक्रियता पर पत्रकारों के परिवार में बहन-बेटियों की शादी अथवा शोक कार्यक्रम में आर्थिक मदद जैसी नीतियों की घोषणा की तो वहीं जिलाध्यक्ष विजय साहू ने जिला कोंडागांव के पत्रकारों को साल में दो बार शैक्षणिक भ्रमण कराने की घोषणा की।
