रायगढ़। जिला कांग्रेस कार्यालय रायगढ़ में रायगढ शहर कांग्रेस, ब्लाक व पूर्वांचल के पदाधिकारियों, जोन अध्यक्षों व बूथ प्रमुखों, पार्षदगणों व समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में रायगढ की सांसद प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह की उपस्थिति में चुनाव रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पूर्व विधायक प्रकाश नायक, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय व जयंत ठेठवार, डॉ परिवेश मिश्रा, संजय देवांगन (एम आई सी सदस्य), नरेंद्र जुनेजा (व्यापार प्रकोष्ठ), सलीम नियारिया (एम आई सी सदस्य),सपना सिदार (पार्षद) ने चुनाव रणनीति पर विचार रखे तथा प्रचार प्रसार पर गहन समीक्षा कर चुनाव जीतने हेतु प्रत्येक मतदाता तक कांग्रेस की 5 न्याय योजनाएं व 25 गारंटियों को पहुंचाने हेतु बहुत से सुझाव सामने आए और उसका तत्काल क्रियान्वय किए जाने हेतु कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए। डॉ मेनका सिंह ने कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी सम्भालें। कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचना हम सब का कर्तव्य है अब 10 साल से केंद्र में बैठी सरकार जिन्होंने देश में अपेक्षित विकास की दिशा में कार्य नहीं किया और देश को कर्ज में डाल दिया हमें उन्हें शिकस्त देनी है। कांग्रेस अपनी विचारधारा, दूरदर्शिता और जनहितैषी योजनाओं से विरोधियों को शिकस्त देगी यह तय है। अपनी न्याय योजना को और गारंटी को घर घर पहुंचाना है । और अपनी इस बहन को अपना प्रतिनिधि बनाकर दिल्ली पहुँ चाना है मैं आश्वासन देती हूं कि आपके विश्वास पर खरी उतरूंगी आप सभी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा ही मेरी ताकत है और आप सभी के सहयोग से ही रायगढ सहित पूरे प्रदेश की सीटे कांग्रेस की झोली में जाएंगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि हमारी सांसद प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह जी का नामांकन 18 अप्रैल 2024 को किया जाना है जिसमे सभी कांग्रेस जनों की भारी संख्या में उपस्थिति आवश्यक है।
इस बैठक में जहाँ मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रकाश नायक,महापौर जानकी काटजू सहित जिले के तमाम कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गयी तो वहीं इस चुनावी माहौल में चल रहे घटना क्रम के तह में जाकर देखें तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में झटका पे झटका लग रहा है एक के बाद एक कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा का दावा है कि हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है। बीजेपी नेताओं के अनुसार पूर्व सीएम की भाभी सीमा बघेल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। दुर्ग संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली के दौरान सीमा बघेल ने भाजपा प्रवेश किया। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। अब ऐसे दल बदल की स्थिति में मतदाताओं के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि डॉ. मेनका देवी सिंह के कथनानुसार रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश की सीटें कांग्रेस की झोली में कैसे जा पाएंगी?
कांग्रेस भवन रायगढ़ में चुनावी रणनीति पर हुई महत्वपूर्ण बैठक
Leave a comment
Leave a comment